फोटो-बदरीनाथ में यात्रा ब्यवस्थाओं का निरीक्षण करते मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी ने बदरीनाथ पंहुचकर यात्रा ब्यवस्थाओ की निरीक्षण किया। अधिकारियों से तय समय से पूर्व सभी ब्यवस्थाएं चाक-चैबंद करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह सेना के चाॅपर से बदरीनाथ पंहुचे। यहाॅ उन्होने भगवान बदरीविशाल के ंिसंहद्वार पर मत्था टेकने के बाद अधिकारियों से यात्रा ब्यवस्था को लेकर अब तक किए गए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। व निरीक्षण भी किया। इस दौरान डीएम स्वाति एस भदौरिया ने धाम मे बिजली, पानी, आवास, शौचालय,पार्किंग, खाद्यान्न आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधाओ के साथ ही धाम मे संचालित विभिन्न कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने यात्रा ब्यवस्था को लेकर अब तक किए गए कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए नौ मई तक सभी ब्यवस्थाएं चाक-चैबंद करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत चैहान ने श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर की गई ब्यवस्थाओ से मुख्य सचिव को अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने भगवान बदरीविशाल के लिए प्रयुक्त होने वाले चंदन की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए बताया कि राज्य सरकार के स्तर से तमिलनाडू के मुख्य सचिव को चंदन के लिए पत्र प्रेषित कर दिया गया है। शीध्र ही मांग के अनुरूप चंदन उपलब्ध हो सकेगा। गौरतलब है कि बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने राज्य सरकार से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिरो के लिए चंदन की ब्यवस्था करने का अनुरोध किया था। जिसे मुख्य मंत्री ने स्वीकार करते हुए तमिलनाडू सरकार से पत्राचार करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित किया था। अब चंदन की लकडी के लिए मंदिर समिति को तमिलनाडू सरकार के चक्कर नही काटने पडेगे। उत्तराख्ंाड सरकार ही तमिलनाडू सरकार से संपर्क कर चंदन की ब्यवस्था करेगी।
मुख्य सचिव का यात्रा ब्यवस्थाओं को लेकर बदरीनाथ भ्रमण के दौरान डीजीपी अनिल रतूडी के अलावा पर्यटन सचिव दलीप जावलकर,आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी, डीएम स्वाति एस भदौरिया, एसपी यशवंत चैहान, सीडीओ हंसा दत्त पांडे, सीएमओ ए0के0डिमरी, एसडीएम वैभव गुप्ता, बीकेटीसी के सहायक अभियंता विपिन तिवारी सहित जल संस्थान,जल निगम, विद्युत लोनिवि, पर्यटन,आपदा प्रबंधन, बीआरओ, नगर पालिका व नगर पंचायत आदि विभागो के आलाधिकारी मौजूद थे।