हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
नगर पंचायत क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन में तैनात एक हवलदार पर एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में थराली थाना पुलिस ने आरोपी की अपनी हिरासत में ले लिया है। जबकि नाबालिग के परिजन जवान के खिलाफ तहरीर देने में जुटे हुए हैं। मामले को लेकर नगर क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त हैं।
रविवार को थराली के राड़ीबगड़ आर्मी के सीएसडी कैंटीन में तैनात एक हवलदार पर पास ही में रहने वाले परिवार की एक नाबालिग को बहला फुसलाकर कर कैंटीन के अंदर लें जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की मां ने बताया कि दोपहर को जब उनकी नाबालिग 13 साल की लड़की अपने कुत्ते को घुमाने के लिए लें जा रही थी तों सीएसडी में तैनात 7 आसाम रेजिमेंट के हवलदार रविंद्र कुमार नाथ नाबालिग को बहला फुसलाकर कर कैंटीन के अंदर ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा नाबालिग ने जैसे तैसे अपने को उसके चुंगल से छुड़ाया और भाग कर घर आ गई और अपने साथ घटित घटना के बारे में उन्हें बताया।इस संबंध में महिला ने स्थानीय थाने को भी सूचना दी जिसे गंभीरता से लेते हुए थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार मय पुलिय फोर्स के राड़ीबगड़ पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि रविवार होने के कारण कैंटीन में अवकाश था उसके बावजूद भी हवलदार ने कैंटीन खो दी थी।घटना की सूचना मिलते ही नगर क्षेत्र में भारी रोष पनपने लगा है। उधर आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखें जाने की कार्रवाई थानें में शुरू कर दी गई हैं।












