थराली से हरेंद्र बिष्ट
देवाल ब्लाक के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने पिछले सप्ताह आई दैवी आपदा से मोटर सड़कों को हुए नुकसान,नई सड़कों के प्रस्तावों पर तेजी लाए जाने सहित तमाम अन्य मामलों पर लोनिवि के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस मौके पर लोनिवि थराली के अभियंताओं ने बताया कि आपदा के बाद बंद सभी सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। मंगलवार तक रैन-पलबरा सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
देवाल ब्लाक सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में लोनिवि थराली के सहायक अभियंता विरेन्द्र सिंह बसेड़ा,अवर अभियंता अनुराग बेंजवाल, शशांक शाह ने बताया कि 17 से 19 अक्टूबर तक हुई भारी बारिश के कारण लोनिवि की परिसंपत्तियों को काफी अधिक नुकसान हुआ था।इस दौरान खंड थराली-देवाल-वांण एवं ग्वालदम-नंदकेशरी राजमार्ग को भारी क्षति पहुंची थी।कड़ी कसरत के बाद दोनों ही मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। और अभी भी बंद पड़ी सड़कों को खोलने का कार्य जारी हैं। इस मौके पर प्रमुख दानू ने सड़कों को समय पर खोलने पर लोनिवि थराली की सराहना करते हुए,प्रस्तावित सड़कों की स्थिति,निर्माणाधीन सड़कों के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी सड़कों पर तेजी के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि इस प्रखंड के अंतर्गत हरमल,ओडर एवं सुपलीगाड़ पर लगें इलैक्ट्रिक ट्रालियों के बरसात बाद बंद होने पर उनके स्थान पर अस्थाई पुलियों का निर्माण लोनिवि को करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा।इस मौके पर लोनिवि के अभियंताओं ने बताया कि थराली-देवाल-लोहाजंग मोटर सड़क पर सरकार के द्वारा अलग-अलग किमी में कुल 10 किमी हाॅटमिक्स की स्वीकृति मिली हैं।जिस पर जल्द की निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस मौके पर तमाम अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस बैठक में भाग लिया।












