सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति ने संबंधित अधीनस्थ कार्मिकों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना व मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अधिकाधिक आवेदन पंजीकृत करने,दूसरी व तीसरी किस्त हेतु लंबित लाभार्थियों को लंबित सूची से हटाने हेतु निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान पोषण माह व मातृ सप्ताह के तहत आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने परियोजना के सभी पटल सहायकों को इसके निर्देश दिए। साथ ही पोषण मिशन के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारियों को डैश बोर्ड पर अधिक से अधिक डाटा एंट्री करने व क्षेत्रीय सुपरवाइजरों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर पोषण वाटिका, स्वच्छता,एनीमिया व कोविड-19 से बचाव हेतु जनजागरुकता का प्रचार करने के भी निर्देश दिए।












