रिपोर्टं-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ पैदल मार्ग पर आज 11 सितंबर को समय प्रातः 9.00 बजे चौकी भीमबली को सूचना मिली कि एक युवक मीठा पानी क्षेत्र में चट्टान से गिर गया है।
सूचना मिलते ही डीडीआरएफ टीम व पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर रेस्क्यू कार्य किया। चट्टान से गिरे घायल युवक जिसका नाम समीर निवासी नेपाल उम्र 25 वर्ष बताया गया। जिसे तत्काल उपचार हेतु गौरीकुंड भेजा गया।
आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग जनपद में डीडीआरएफ की टीम लगातार जन सेवा में रात दिन लगी हुई है। केदारनाथ मार्ग से धाम तक सैड़कों यात्रियों की जान बचा चुकी है।