रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग
hरुद्रप्रयाग : जनपद मे हो रही भारी बारिश जगह जगह सड़क बंद होने से लेकर,कोई दुर्घटना होने पर तुरंत मौके पर पहुँच कर लोगों की सेवा मे 24 घंटो तैनात जन सेवा को ततपरता से DDRF की टीमे काम कर रही है.
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार 29 जुलाई 2023 को तहसीलदार ऊखीमठ द्वारा डीडीआरएफ टीम तहसील ऊखीमठ को सूचना मिली कि तुंगनाथ धाम में के दर्शन करने आये राधाकृष्ण लाइदीम S/o श्री विश्वजीत सिंह उम्र 19 वर्ष की अचानक तबियत ख़राब हो गई है जो आसम होजाई टाऊन के रहने वाले है,साथ में बडी बहन बबली देवी है।
सूचना मिलते ही डीडीआरएफ टीम तहसील ऊखीमठ के द्वारा उक्त यात्री को श्रीतुंगनाथ धाम से चोपता सड़क तक स्टैक्चर के माध्यम से पंहुचाया तथा 108 के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ भेजा गया।