रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
शाम 27अक्टूबर 2022 को समय 05:06बजे आपदा कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि सन बेंड के समीप एक व्यक्ति 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा है.
सूचना मिलते ही डी0डी0आर0एफ0 टीम जिला मुख्यालय तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हुई घटना स्थल पर पहुचकर टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।टीम द्वारा व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
उक्त व्यक्ति का पता मुकेश बहुगुणा पुत्र श्री नरेश बहुगुणा(36) ग्राम -सन क्यार्क नान्दला जिला रुद्रप्रयाग जा बताया रहा.
ReplyForward
|