रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली स्थित पर्यटन स्थल चिरबटिया मे आज 26 मार्च 2023 को हॉफ मैराथन दौड़ आयोजित की गई। चिरबटिया हाफ मैराथन दोड के दौरान एक प्रतिभागी जिसका नाम आशीष चेस्ट नंबर 2120 की दौड़ते समय रास्ते मे तबियत खराब हो गयी। सूचना मिलते ही डी0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा तुरंत मोके पर पहुँचकर उक्त प्रतिभागी को एम्बुलेंस के माध्य्म से अस्पताल भिजवाया गया।