थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के देवाल-खेता मोटर सड़क के किमी 16 में सुयालकोट नामक स्थान पर बिना बारिश के हों रहें भूस्खलन के कारण डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों के लिए जल्द यातायात होने की संभावना क्षीण होती जा रही रहा है।
आरडब्लूडीआर के पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग डीविजन के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी के साथ अभियंताओं के एक दल ने स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बताया कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिससे सड़क को यातायात के लिए फिलहाल खोला जाना काफी मुश्किल है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से लगातार सुयालकोट की पहाड़ियों से पेड़, पत्थर एवं मलबा आ गया था जिस पर विभाग के द्वारा मशीन लगा कर सड़क को देर सांय यातायात के लिए खोल दिया गया था। किंतु कुछ ही देर में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिर जाने के बाद सड़क बंद हो गई। इसके बाद से लगातार पहाड़ी से मलबा के साथ पत्थर गिर रहें हैं। यह सिलसिला शनिवार को पूरे दिन जारी रहा। ईई गंगाड़ी ने बताया कि गिर रही पहाड़ी के पीछे भी काफी बड़ी दरारें पड़ी हुई हैं। जिससे इस स्थान पर मलबा गिरने का सिलसिला बंद होने तक मशीनें लगा पाना नामुमकिन हैं।
पहाड़ी से पत्थर, मलबा गिरने का सिलसिला थमने के बाद भी सड़क को खोलने के प्रयास शुरू किए जा सकते हैं। इस स्थान से आगे के क्षेत्र के लिए आने जाने के लिए वैकल्पिक पैदल रस्तों को देखा जा रहा है। इस मौके पर पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता विनोद बड़ौनी,अवर अभियंता नवीन जोशी भी साथ थें। सुयालकोट में पहाड़ी गिरने के कारण वाहनों का आवागमन अवरूद्ध हो जाने के कारण खेता, मानमती क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।आशंका जताई जा रही है कि जल्द मोटर सड़क के नही खुलने पर डेढ़ दर्जन गांवों में खाद्यान्न सहित जरूरी चीजों की कमी होने के अलावा बच्चों, महिलाओं, प्रसूतियों एवं बिमारों को भारी दिक्कत होने की आंशका जताई जा रही हैं।