देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस लेने का फैसला किया है।
इस संबंध में उन्होंने एक ट्यूट किया है। ट्यूट में उन्होंने कहा है कि आप सभी की भावनाओं, तीर्थ पुरोहितों, हक हकूकधारियों के सम्मान और चार धाम से जुड़े सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए मनोहरकांत ध्यानी की अध्यक्षता में गठित् उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार देवस्थानम बोेर्ड अधिनियम वापस लेगी।
माना जा रहा है कि अगली कैबिनेट में सरकार यह निर्णय लेगी और विधानसभा सत्र में अधिनियम वापस ले लिया जाएगा।











