हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विकास खंड मुख्यालय देवाल में
आयोजित होने वाले प्रसिद्ध तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मेला देवाल कौथिंग में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री व राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य व सहकारी मंत्री धन सिंह रावत को आमंत्रित किया। कैबिनेट मंत्री रावत ने 16 फरवरी को मेले में सामिल होने का आयोजन कमेटी को आश्वासन दिया।
सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत,देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरमल,चोटिंग रमेश गड़िया,देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा,कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट,किशन गड़िया ने भेट कर उन्हें तीन दिवसीय देवाल कोथिंग में आमंत्रित किया।जिस पर मंत्री ने कहा कि वें 15 फरवरी को उद्घाटन पर तों नही पहुंच पाएंगे किंतु 16 फरवरी को वें मेले में सम्मिलित होंगे।इस मौके पर शिष्टमंडल ने मंत्री के सम्मुख देवाल क्षेत्र की स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कुछ अन्य समस्याएं भी उठाईं जिस पर मंत्री ने हरसंभव निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद आमंत्रण कमेटी ने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट से भी भेट कर उन्हें भी 15 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय देवाल कौथिंग में अपनी सुविधानुसार शिरकत करने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपे दोनों ही नेताओं ने मेले में प्रतिभाग करने के साथ ही मेले को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।











