डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 16 फरवरी को भारत बंद को लेकर डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा नें बैठक की। बुधवार को डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में हुई बैठक में संयोजक ताजेंद्र सिंह कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज फिर देश का अन्नदाता सड़कों पर आने के लिए मजबूर है। केंद्र सरकार द्वारा किसान की आय दोगुना करने एवं एमएसपी की गारंटी का झूठा आश्वासन देने के कारण देश भर का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर जमा हो रहा है। केंद्र सरकार उनके रास्ते में कांटे बिछाकर उनका रास्ता रोकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए देश का किसान प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं तहसीलों पर सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए प्रदर्शन करेगा। किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह नें कहा कि केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकारे लगातार किसानो और मजदूरों के खिलाफ फैसला ले रही है और लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए धार्मिक भावनाएं भड़का रही है। कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा एवं किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा 16 फरवरी के भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा व्यापार मंडल से वार्ता कर सहयोग की अपील करेगा। किसान मोर्चा बाजार में रैली निकालते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचेगा और उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, अब्दुल रज्जाक, चौधरी हरेंद्र बालियान, करतार नेगी, जाहिद अंजुम, बलविंदर सिंह, प्रेम सिंह, जगजीत सिंह, कृष्ण सिंह, भगवान सिंह, गुरचरण सिंह, मोहम्मद कैफ,अमीर हसन आदि मौजूद थे।