डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा नगर मंडल द्वारा भानियावाला शक्ति केंद्र में हुई बैठक में राज्यसभा सांसद एवं जिला प्रभारी ऋषिकेश भाजपा कल्पना सैनी ने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा की मोदी सरकार को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के चलते सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हैट्रिक बनाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा की बीते वर्षों में भारत के विकास के कई नए प्रतिमान गढ़े हैं लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटे जीतकर भाजपा सरकार केंद्र में तीसरी बार वापसी करेगी। इस दौरान प्रदेश मंत्री मुनीस पाल, पूर्व राज्य मंत्री अरुण सूद, संजीव सैनी, भारत गुप्ता, नरेंद्र नेगी, सुरेश सैनी, संतोषी बहुगुणा, ईश्वर रौथाण, मनीष यादव आशा सेमवाल आदि उपस्थित रहे।












