रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा मीडिया निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में निर्वाचन आयोग के जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अपना पूर्ण सहयोग दे रहा है।जिसके लिए उन्होंने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से यह भी अपेक्षा की है कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में मीडिया का जो सहयोग उपलब्ध हो रहा है आगे भी इसी तरह सहयोग उपलब्ध होता रहेगा।उन्होंने सभी से यह भी अपेक्षा की है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भी सभी से पालन करने की अपेक्षा की है ताकि लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित किया जा सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद की दोनों विधान सभाओं में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं जिसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में लगाए गए कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों को दिनांक 08 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराए जाएंगे।जनपद में 85 आयु वर्ग से अधिक वाले 335 एवं 67 ऐसे दिव्यांग मतदाता हैं जिन्हें फार्म-12डी के माध्यम से घर-घर जाकर मतदान करवाया जाएगा इसके लिए 35 टीमें गठित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों विधान सभाओं में 195623 मतदाता हैं जिसमें 97250 पुरुष मतदाता, 98373 महिला मतदाता,2311 दिव्यांग मतदाता, 5309 सेवायोजित मतदाता, 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1563 एवं 18 से 19 आयु वर्ग के 5295 मतदाता शामिल हैं।दोनों विधान सभाओं में एक-एक यूथ,महिला एवं दिव्यांग बूथ तैयार किए जा रहे हैं। वहीं एक यूनिक बूथ गौंडार में तैयार किया गया है।
इस अवसर पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह,वरिष्ठ पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी,बद्री नौटियाल, देवेंद्र चमोली,सत्यपाल नेगी रवींद्र कप्रवान,रोहित डिमरी,सुनीत चौधरी,संदीप भट्टकोटी,प्रवीन सेमवाल,प्रकाश रावत,नरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।