डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। योगनगरी ऋषिकेश में 11 अप्रैल (बृहस्पतिवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी को लेकर भाजपा ने शीर्ष स्तर से लेकर बूथ स्तर तक व्यापक तैयारी कर ली हैं।
रैली के प्रचार प्रमुख व जिला मंत्री विनय कंडवाल ने बताया कि पीएम मोदी की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में ही नहीं अपितु आम जनमानस में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
जनसभा में आमंत्रण के लिए जब लोगों से जनसंपर्क किया गया तो लोगों का कहना था कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखने के लिए वे लोग उत्सुक हैं। पीएम मोदी और देश को मजबूत करने के लिए उनके समर्थन में जनसभा में भारी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।
पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने कहा की पीएम मोदी उत्तराखंड वासियों के प्रति विशेष स्नेह रखते हैं और उत्तराखंड वासी भी उन्हें अपने परिवार का हिस्सा समझते हैं इसलिए मोदी जी को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटेगी।
इस दौरान जनसभा को लेकर व्यापक जनसंपर्क किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथान, हिमांशु राणा, मनीष यादव, संदीप नेगी, विनीत मनवाल, रामकिशन, सुरेश सैनी, मुकेश राणा, दिनेश सेमवाल, कुलदीप सैनी आदि उपस्थित थे।