डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार से अशासकीय विद्यालयों के वेतन बजट को शीघ्र जारी करने की मांग की। संघ के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह मेहता ने बताया कि विगत दो माह से अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियो को वेतन नहीं मिला है जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है, ऐसे में सरकार को बजट जारी करना चाहिए। संघ के जिला मीडिया प्रभारी अश्वनी गुप्ता मंत्री अवधेश सेमवाल कमलेश गौड, मनमोहन मठपाल आदि शिक्षकों ने वेतन बजट को शीघ्र जारी करने की मांग की है।