डोईवाला। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत पर नगर चौक पर भाजपाइयों ने पटाखे फोड़कर व मिठाई वितरित कर जश्न मनाया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की पांचो सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा ने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में हरिद्वार लोकसभा की जनता ने अपना योगदान देकर देश को विकसित होने की दिशा में आगे बढ़ाने का काम किया है अब आने वाले पांच साल मोदी सरकार इतिहास लिखने का काम करेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, ईश्वर चंद अग्रवाल, सरिता जोशी, भारत गुप्ता, अवतार सिंह, लच्छीराम लोधी, राममूर्ति देवी, अमित कुमार विनय जिंदल, गणेश रावत, आदेश पवार, संजीव लोधी, प्रकाश कोठारी, पंकज शर्मा, नीरज कुमार, विनीत मनवाल, राकेश डोभाल, हृदय राम डोभाल, हिमांशु राणा, उमेद सिंह आदि मौजूद थे।