डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। बुधवार को नगर पालिका डोईवाला की ओर से नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता संवाद किया गया। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जॉलीग्रांट प्रथम, कोटी आदि विद्यालयों में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और उन्हें स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया। कार्यक्रम में मनोज नौटियाल, दर्पान बोरा, सुरेश, सुभाष पाल आदि उपस्थित रहे।