डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रायपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़ासी में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा राइज प्रोजेक्ट के तहत 26 महिलाओं को उद्यम स्थापित करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से उद्यमिता विकास और तकनीकी विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की मास्टर ट्रैनर शिवानी थापा ने बताया कि महिलाओं को मोटे अनाज के बिस्कुट, नमकीन, लड्डू और केक बनाना सिखाया जाएगा। संस्थान के ट्रैनर मोटिवेटर गिरधर बिष्ट ने बताया की प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को उद्यमी समूह बनाया जायगा और समूह को व्यवसायिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया की समूह को उद्यम रजिस्ट्रेशन, फूड सेफ्टी लाइसेंस और मार्किट लिंकेज करवाने में भी भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।