डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ द्वारा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान का शिविर का आयोजन किया गया।
सोमवार को जॉलीग्रांट में आयोजित शिविर में कुल 37 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष मीनाक्षी मंमगाई ने संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, गोविंद सिंह रावत, रवि सिंह रावत, पुष्कर सिंह जीना, महीपाल सिह कृषाली को अंगवस्त्र और माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष मंमगाई ने बताया संगठन के पूर्व पदाधिकारियों के आंदोलन और स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री धामी के आशीर्वाद से नर्सिंग अधिकारियों की प्रदेश में 3019 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिससे पूरे प्रदेश के नर्सिंग अधिकारियों को भारी संख्या में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया धामी सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक रोजगार दिए गए है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया की शिक्षा और सहकारिता में लगातार भर्ती की जा रही है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है और दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा सुदृढ़ हो रही है।
नर्सिंग महासंघ की लंबित मांगों पर भी मंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह नेगी, अरुण शर्मा, दिनेश सजवान, राम सिंह रावत, पवन सकलानी, जगदीप नेगी, मनजीत,अंकित भट्ट, सुनील, सुमन आदि मौजूद रहे।