देहरादून के रायवाला में रेलवे ट्रैक के पास सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक ट्रेन से टकरा गया। सूचना मिलने पर पुलिस उसे अस्पताल ले गई, लेकिन युवक बच नहीं सका। घटना मोतीचूर रेलवे ट्रैक के पास की है। जहां पास सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वाले युवक की शिनाख्त मयंक जोशी पुत्र वीरेंद्र जोशी निवासी खड़खड़ी हरिद्वार के रूप में हुई है।











