डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के तेलीवाला निवासी मोहम्मद शाह हुसैन ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ 2024 की परीक्षा फिजिक्स विषय में उतीर्ण कर ऑल इंडिया रैंक 189 हासिल की है। इससे पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ रही है।
आपको बता दे की नेट जेआरएफ एग्जाम में जुनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड हासिल करने वाले उम्मीदवार को यूजीसी स्कीम के तहत स्कॉलरशिप अमाउंट तथा आईआईटी जैसे संस्थानो से पीएचडी करने का मौका मिलता है।
मोहमद शाह हुसैन ने बताया की इसी वर्ष उन्होंने यूएसईटी की परीक्षा फिजिक्स विषय से पास की। वर्ष 2023 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फिजिक्स विषय से परास्नातक की है। बताया की उनके पिता अध्यापक है जिस कारण घर में पढ़ाई का माहौल बना रहता था।
उनके बड़े भाई मौ. फैसल हुसैन भी टिहरी जिले में अध्यापक है और वो भी फिजिक्स के छात्र रहें हैं। उन्होंने कहा की पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। परीक्षा उतीर्ण करने पर विधायक बृजभूषण गैरोला, पूर्व प्रधान सागर मनवाल, अब्दुल कादिर, राजवीर खत्री, मनोज नौटियाल, विनय कंडवाल, विक्रम नेगी, नगीना रानी, सोनी कुरेशी, भजन सिंह, मयंक तायल आदि ने शुभकामनाएं दी।