थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित के छात्र, छात्राओं के लिए दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र.छात्राओं को जीवन में विज्ञान व गणित के महत्व के संबंध में बताया गया।
महाविद्यालय में आयोजित दीक्षा कार्यक्रम के मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्र चंद सिंह ने छात्रों को भौतिक, रसायन विज्ञान के साथ ही गणित के महत्व के संबंध में बतातें हुए कहा कि इन विषयों में अभी भी व्यापक खोज की जरूरत है ताकि मानव जीवन को सरल एवं सुगम बनाया जा सकें। इस मौके पर भौतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ नीतू पांडे ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में विभिन्न विभागों व कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए तीनों विषयों के नवांगतुक छात्र छात्राओं को पूरी मेहनत एवं लग्न के साथ अध्ययन करने के साथ ही नयें.नयें प्रयोग करने के लिए आगे आने की अपील की।
गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुलदीप जोशी ने गणित विषय पर कहा कि गणित का दैनिक जीवन में बहुत अधिक महत्व है। छात्र छात्राओं अगर पूरी मेहनत के साथ गणित विषय का अध्ययन करते हैं तो वे जीवन में कभी भी असफल नही हो सकतें हैं। इस अवसर पर डॉ प्रतिभा आर्य, डॉ शंकर राम, डॉ रजनीश कुमार, डॉ अनुज कुमार, डॉ ललित जोशी, डॉ सुधीर कुमार, डॉ पुष्पा रानी, डॉ सुनील कुमार, डॉ सचिन सेमवाल, डॉ जमशेद अंसारी, मोहित कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। भौतिक एवं गणित विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन कालेज की डॉ नीतू पांडे ने किया।