फोटेा-स्टेडिमय निर्माण को लेकर हुई बैठक को संबोधित करते समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी।
————————— प्रकाश कपरूवाण ——————
जोशीमठ।
जोशीमठ मे स्टेडियम निर्माण को लेकर एक प्रतिनिधिमंण्डल शीघ्र ही नव नियुक्त सीएम से भेंट करेगा।
सोमवार को नगर पालिका सभागार मे आयोजित हुई पैनखण्डा युवा संघर्ष समिति की बैठक मे निर्णय हुआ कि जिलाधिकारी द्वारा युवा कल्याण व खेल विभाग को भूमि की मांग किए जाने संबधी पत्र पर अब तक क्या कार्यवाही हुई तथा स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि को नागरिक उडडयन विभाग से खेल विभाग के नाम हस्तान्तरण की प्रक्रिया किस स्तर तक पंहुची, इन सबकी विस्तृत जानकारी तथा मुख्य मंत्री से इस विषय पर त्वरित कार्यवाही किए जाने के लिए शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंण्डल बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट के नेतृत्व मे सीएम से भेंट करेगा।
बैठक की जानकारी देते हुए पैनखण्डा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष/पालिका सभासद समीर डिमरी के अुनसार पूर्व मे शिक्षा व खेल मंत्री का 3 व 4 जुलाई को जोशीमठ प्रवास का कार्यक्रम था, जो प्रदेश मे हुए राजनैतिक घटनाक्रम के कारण स्थगित हुआ, तब उनसे वार्ता के बाद ही आगे की रणनीति तैयार किये जाने की सर्वसम्मत राय बनी थ्ीा। उनके कार्यक्रम स्थगित होने व नए मुख्यमंत्री द्वारा पदभार संभालने के बाद तय किया गया कि सीमान्त नगर जोशीमठ मे वर्षो से एक स्टेडियम की मंाग रही है,जिस पर कुछ कार्यवाही भी हुई है। भूमि हस्तान्तरण सहित अन्य प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा किए जाने के लिए किसी आंन्देालन आदि से पूर्व सीएम से भेंट करने का निर्णय हुआ है।
श्री डिमरी के अनुसार प्रतिनिधि मंडल मे उनके अलावा पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्वपालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, व ब्लाक प्रमुख हरीश परमार शामिल रहेगे, जो बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट के नेतृत्व मे सीएम से मुलाकात करेगे। श्री डिमरी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री युवा है और युवावों व खेलप्रेमियों की भावनाओ को समझते हुए स्टेडियम निर्माण की दिशा मे आवश्यक व त्वरित कार्यवाही करेगे। स्टेडियम निर्माण को लेकर हुई इस बैठक मे पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ब्लाक पमुख हरीश परमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पालिका सभासद समीर डिमरी व अमित सती, पैनखंण्डा युवा समिति के सचिव ललित थपलियाल, सलाहकार ओमप्रकाश डोभाल, प्रवेश डिमरी,हरीश डिमरी, मुकेश नेगी, सौरभ राणा, विलाल अहमद, प्रदीप पंवार, सतीश डिमरी,व भूपेन्द्र रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।