थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क को थराली में बड़े वाहनों के संचालन के लिए खोलने के संबंध में निर्माण खंड लोनिवि थराली ने उपजिलाधिकारी थराली को एक पत्र भेज कर सीमित ब्लास्टिंग की इजाजत मांगी है। जिस पर एसडीएम ने तत्काल आवश्यकता कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं।
लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने एसडीएम थराली सुधीर कुमार को भेजे एक पत्र में कहा हैं कि विगत माह 18 से 21 जून को पिंडर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क के नीचे पिंडर नदी के भारी कटाव के कारण किमी 2 में वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई थी।
जिसे विभाग के द्वारा भारी मस्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए तों खोल दिया गया हैं। किंतु सड़क के हिल साईड में बड़ा बोल्डर होने के कारण सड़क बड़े वाहनों के संचालन के लिए अब भी नही खुल पाई है।पत्र में कहा गया हैं कि इस संबंध में सहायक भू – वैज्ञानिक पौड़ी के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर अपनी जांच आख्या विभाग को दी हैं।
जिसमें उन्होंने सीमित ब्लास्टिंग के साथ ही हिल साईड में सुरक्षा दिवारों के साथ ही नदी के किनारे आरसीसी निर्माण की सिफारिश की गई हैं। पत्र में कहा गया हैं कि विभाग के द्वारा इस सड़क के स्थाई निर्माण के लिए विस्तृत आंगणन तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया हैं।
जब तक इसके निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति नही मिल जाती हैं तब तक सड़क को बड़े वाहनों के लिए खोले जाने के लिए लोनिवि को सीमित ब्लास्टिंग की इजाजत दी जाए।इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने भी ईई एवं एसडीएम से भेंट कर थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क को बड़े वाहनों के लिए खोले जाने की मांग करते हुए कहा है कि सड़क बड़े वाहनों के लिए नही खुल पाने के कारण देवाल एवं थराली की आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।