फोटो– पैनखण्डा को ओबीसी की केन्द्रीय सूची मे शामिल करने को लेकर ज्ञापन देते हुए ।
———————- प्रकाश कपरूवाण —————–
जोशीमठ।
स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों ने ज्वांइट मजिस्ट्रेट के माध्यम से पीएम को भेजे ज्ञापन मे कहा है कि चार वर्ष पूर्व राज्य सरकार द्वारा सीमान्त पैनखण्डा जोशीमठ को ओबीसी की राज्य सूची मे शामिल किया गया था। तब से सीमान्तवासी लगातार पैनखण्डा को केन्द्रीय ओबीसी की सूची मे शामिल किए जाने की मंाग करते आ रहे है। इसके लिए केन्द्र सरकार को कई बार ज्ञापन भी प्रेषित किए जा चुके है, लेकिन चार वर्ष बीतने के बाद भी पैनखण्डा जोशीमठ ओबीसी की सूची मे शामिल नही हो सका, जिसके चलते सीमान्त युवावो को केन्द्रीय सेवाओ मे रोजगार के अवसर नही मिल पा रहे है। ज्ञापन मे प्रधानमंत्री से सीमान्त क्षेत्र की पलायन व बेरोजगारी की स्थिति को देखते हुए सीमान्त पैनखण्डा जोशीमठ को ओबीसी की केन्द्रीय सूची मे शामिल किए जाने का आग्रह किया गया है।
ज्ञापन पर नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंण्डारी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह भुज्वांण, सुखदेव पैनखण्डी, बरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल रतूडी, सभासद प्रदीप भटट,करण सिंह, योगेन्द्र सिह,शंकर सिंह राणा,नरेन्द्र सिंह,यशपाल सिंह, आदि के हस्ताक्षर हे।