फोटो-जंगली जानवरों के हमलो से निजात दिलाने के लिए रैंज आफीसर को ज्ञापन सौंपते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। ज्ंागली जानवरों के आंतक से छुटकारा दिए जाने की मांग को लेकर डीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन। ज्ञापन सौंपा।
जोशीमठ क्षेत्र मे पिछले काफी समय से लोग भालू के साथ ही अन्य जंगली जानवरों के आंतक से बेहद परेशान है,भालू आए दिन लोगो के घरो तक पंहुचकर पालतू मवेशियो को निशाना बनाने के साथ ही फसलों को भी चट कर जा रहा है, यही नही भालू ने अब तक कई लोगो पर हमला कर घायल कर दिया है। भालू, बंन्दर, लंगूर व अन्य जंगली जानवरो की आंतक से परेशान नगर के विभिन्न वार्डो की महिला मंगल दलो, पालिका सभासदों व जोशीमठ बचाओं संघर्ष समिति ने मंगलवार को नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक कार्यालय पर पंहुचकर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान डीएफओ के मुख्यालय से बाहर होने के कारण वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने पंहुचकर लोगो की नारजगी को सुनते हुए ज्ञापन लिया।
जंगली जानवरो के आतंक से परेशान लोागे द्वारा दिए गए ज्ञापन मे क्षेत्र की जनता को जंगली जानवरों के आंतक से तुरन्त मुक्ति दिलाने हेतु ठोस एंव गंभीर कार्यवाही करने, जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान की भरपाई समुचित एंव तुरन्त सुनिश्चित करने, हिमाचंल की तर्ज पर यहॉ भी बंदरो एंव लंगूरों से मुक्ति हेतु कार्यवाही करने, तथा भालू के हमलों से बचाव हेतु तुरन्त एक टास्क फोर्स का गठन करते हुए उसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किए जाने की माग की गई है।
ज्ञापन पर ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, भाजपा मंण्डल अध्यक्ष जगदीश सती, रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी,,मनोहर वाग वार्ड सभासद आरती उनियाल, मनोनीत सभासद अंशुल भुज्वांण, वन पंचायत सरपंच हर्षबर्धन भटट, कामरेड अतुल सती, कांग्रेस नेता कमल रतूडी,पूर्व सभासद लक्ष्मी लाल व ललिता देवी,पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, सतेश्वरी राणा, चेतना डिमरी, दीपा डिमरी, सुधा भुज्वांण, उषा विष्ट, नीलम, विनीता, मधु देवी सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है।










