पिथौरागढ : स्थानीय गांधीचौक में आयोजित एक सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार पिथौरागढ की घोर उपेक्षा कर रही है। महिला एवं जिला अस्पताल भगवान भरोसे छोड़ दिए गए हैं, आए दिन महिलाओं और नवजात शिशुओं की अकाल मृत्यु हो रही है। जिला विकास प्राधिकरण के नाम पर लोगों से अवैध वसूली का धंधा सरकार की सह पर हो रहा है। एक ओर पूर्व सरकार प्राधिकरण को स्थगित करने का अस्पष्ट शासनादेश लागू कर रही है, दूसरी ओर प्राधिकरण से नक्शे पास न होने पर लोगों पर अनाप शनाप अर्थदण्ड दिया जा रहा है।
जो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं उनको भी प्राधिकरण अधिनियम के कारण कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने, विकास प्राधिकरण को पूरी तरह खत्म करने और आशा कार्यकत्रियों की मांगों पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पार्टी ने गांधीचौक पर राज्य सरकार का पुतला जलाकर अपनी मंशा भी जता दी है।प्रदर्शन एवं पुतला दहन में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पुनेड़ा, जिला सोशियल मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय, योगेश खर्कवाल, भूपेश जोशी, शंकर राम, केएन उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद सिंह बिष्ट, कै. महादेव भट्ट, संगठन मंत्री गिरीश जोशी, व्यापार संघ अध्यक्ष शमशेर महर, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कलौनी, रूपेश सिंह, मनोज बिष्ट, हिमांशु भट्ट आदि शामिल रहे।












