थराली से हरेंद्र बिष्ट।
चमोली जिला सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं समिति के बैनर तले यहां पर विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकारी कार्यक्रम आन्नोत्सव बहिष्कार करते हुए जुलूस निकाला कर प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को एक ज्ञापन भेजा हैं। जिसमें सरकार के द्वारा मांग पूरी नही होने तक कार्यबहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी गई हैं।
पिछले दो महीने से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ सभी विक्रेताओं को मासिक रूप से मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं।इस संबंध में सरकार से कई दौर की बातचीत होने के बावजूद भी सर्वमान्य समाधान नही निकलने पर डीलर अपने आंदोलन पर अड़े हुए हैं। आंदोलन के तहत डीलर्स सरकारी गोदामों से ना तों राशन उठा रहे हैं और ना ही ही गरीब जनता में सस्ती दरों पर वितरण होने वाला राशन बांट रहे हैं। जिसका सर्वाधिक खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा हैं।
और उन्हें पिछले दो महीनों से खुले बाजार से महंगे दामों पर राशन खरीद कर अपने परिवार का गुजर-बसर करना पड़ रहा हैं। राज्य सरकार के द्वारा आज पूरे प्रदेश में अन्नोउत्सव मनाया जा रहा हैं। जिसमें सरकारी डीलरों को अहम जिम्मेदारी सौपी गई हैं। किंतु यहां पर डीलरों ने इस सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में एक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान विक्रेताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ एवं अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पूर्ती निरीक्षक थराली के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी को एक ज्ञापन भेजा हैं। जिसमें मांगों के पूरा नही होने तक कार्यबहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी हैं। ज्ञापन में संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनराज सिंह रावत, गब्बर सिंह, प्रताप सिंह, महिपाल सिंह, विद्यादत्त, खिलाफ सिंह, कुंवर सिंह, बलवीर राम,यमुना दत्त उनियाल, अनुसूया प्रसाद, कुंदन सिंह, रामप्रसाद, गोपाल दत्त, धर्म सिंह, मोहन सिंह, देवेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।












