देहरादून। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के विभाग उनके इलाज के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपे गए हैं।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार के हस्ताक्षरों से जारे एक अधिसूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश कार्य बंटवारा नियमावली 2003 के नियम-3 के अधीन मुख्यमंत्री, मंत्रिगण, राज्य मंत्रिगण (स्वतंत्र प्रभार) के कार्यभार और पोर्टफोलियो एवं उन्हें आवंटित विभागों/विषयों के संबंध में गोपन (मंत्रिपरिषद) अनुभाग की अधिसूचना दिनांक 23 मार्च 2017 में आंशिक संशोधन करते हुए आदेश दिए हैं कि श्री प्रकाश पंत मा. मंत्रीजी संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग को आवंटित विभाग/विषयों को उनकी चिकित्सा उपचार की अवधि में मा. मुख्यमंत्री को उन्हें वर्तमान में आवंटित विभाग/विषयों के अतिरिक्त आवंति किया गया है।