रुद्रप्रयाग : राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 12 अक्टूबर,2022 के क्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर उप निर्वाचन कराए जाने हैं जिस हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की जानी है जिसके लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत 20अक्टूबर 2022 को जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष के उप निर्वाचन हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
उप निर्वाचन विकास भवन सभागार में सम्पन्न होगा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी के दायित्वों के निर्वहन हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट दीपेंद्र सिंह नेगी को अधिकृत किया गया है।उन्होंने कहा कि सहायक निर्वाचन अधिकारी विकास भवन में तैनात रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने से मतगणना तक की समस्त कार्यवाही अपनी देखरेख में संपन्न कराएंगे।
ReplyForward
|