
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
गुप्तकाशी। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी/ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर, कोतवाली कार्यालय व बैरक, भोजनालय का निरीक्षण कर साफ.सफाई का जायजा भी लिया।
पुलिस उपाधीक्षक ने कार्यालय अभिलेख सम्बन्धी विवरण एवं समस्त राजकीय सम्पत्ति का बारीकी से निरीक्षण किया। संचालित होने वाले सीसीटीएनएस एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टल एनसीआरपी इत्यादि का निरीक्षण कर लम्बित चल रहे प्रकरणों का यथाशीघ्र निर्धारित समयावधि से निस्तारण करने निर्देश दिये।
वही कोतवाली को आवन्टित शस्त्र एवं एम्युनिशन की साफ सफाई चेक की गई। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि समय.समय पर शस्त्रों की हैंडलिंग एवं साफ सफाई किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
वर्तमान में प्रचलित माल के निस्तारण की समीक्षा की गई, प्रभारी निरीक्षक को इस ओर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कोतवाली को आवंटित आपदा प्रबंधन उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए उपस्थित कार्मिकों से इनके उपयोग की जानकारी ली गई।
वही प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि एसडीआरएफ के सहयोग से थाना कार्मिकों को आपदा प्रबन्धन उपकरणों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाए।
साथ ही आगामी श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस विभाग से सम्बन्धित आवश्यक तैयारियां किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिस किसी सामग्री की आवश्यकता हो उसका आंकलन करते हुए पुलिस अधीक्षकए रुद्रप्रयाग को समय से मांग पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये।
अन्त में कोतवाली सोनप्रयाग में नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर दिये गये दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं मेहनत से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह गुसाईंएचौकी प्रभारी गौरीकुण्ड ललित मोहन भट्ट सहित कोतवाली सोनप्रयाग का स्टाफ उपस्थित रहा।










