डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जैसे-जैसे पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। डोईवाला ब्लॉक में आगामी 28 जुलाई को मतदान होना है। प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं। ग्राम पंचायत मारखमग्रांट से प्रधान पद के उम्मीदवार रणजोध सिंह भी पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में हैं। उन्हें चुनाव चिह्न ‘इमली’ आवंटित हुआ है, जो मतपत्र पर क्रमांक 4 पर रहेगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इमली निशान के सामने मोहर लगाकर हमें भारी मतों से विजयी बनाएं। प्रधान पद प्रत्याशी रणजोध सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। पिछले कई कार्यकालों में लोगों को सिर्फ झूठे वादे, भ्रष्टाचार और उपेक्षा मिली है। गांव की सड़कें जर्जर हैं, नालियों की हालत दयनीय है और मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। स्वच्छता, जल आपूर्ति, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी समस्याएं वर्षों से जस की तस बनी हुई हैं। विकास केवल पूर्व प्रधान में स्वयं का ही किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “पूर्व प्रधानों ने जनता के बजाय अपने निजी हितों को प्राथमिकता दी। गांव का समुचित विकास उनके एजेंडे में कभी रहा ही नहीं। उम्मीदवार रणजोध सिंह ने वादा किया कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है तो मारखमग्रांट में चौमुखी विकास की नई कहानी लिखी जाएगी। प्रत्येक वर्ग किसानों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अन्य प्रत्याशियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ उम्मीदवार मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मारखमग्रांट की जनता अब समझदार हो चुकी है। वे अब प्रलोभनों के बजाय विकास और ईमानदारी को प्राथमिकता दे रही है। जो सचमुच जनता के बीच रहा है जिन्होंने संघर्ष किया है, वही अब जनता की पहली पसंद बनेगा। प्रधान पद प्रत्याशी रणजोध सिंह का कहना है कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें क्षेत्रवासियों से भरपूर समर्थन, स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है, जो यह दर्शाता है कि जनता अब परिवर्तन की ओर देख रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी 28 जुलाई को मतदाता मतपत्र पर चौथे नंबर पर स्थित इमली के चिन्ह के सामने मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएंगे।