रिपोर्ट कमल बिष्ट।
कोटद्वार। वन एवं ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत कोटद्वार पहुंचने पर अपने द्वारा किये गए कार्यों व नई योजनाओं के बारे बताया। जिसमें चुनावी वर्ष के आखिरी महीनों में कोटद्वारवासियों हेतु शासनादेशों का पुलिंदा थमाते हुए कहा, कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों आदि के बनने से विकास की गति में तेजी आयेगी।
डॉ रावत ने अपने द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बाताया। वही वन एवं ऊर्जा मंन्त्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि इन साढ़े चार सालों में कोटद्वार विधानसभा में 75 करोड़ से अधिक धनराशि राज्य योजना के तहत सड़कें स्वीकृति की गई हैं। इस वित्तीय वर्ष में कोटद्वार विधानसभा में 20 करोड़ के पुल, सीसी मार्ग लॉगिंग टाइल्स व सड़के स्वीकृति भी करा चुके हैं। जिन पर दो.तीन माह के भीतर कार्य किया जाएगा। इन सड़कों और पुलों के निर्माण के बाद अब कोई बड़ा काम कोटद्वार की विधानसभा में शेष नहीं बचेगा। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बहुत दिनों से इनके लिए प्रयासरत था।
चंद्रमोहन जशोला भाबर मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील गोयल, डारेक्टर जीएमओयू लिमि जीत सिंह पटवाल, जंग बहादुर रावत, धर्मवीर सिंह गुसाईं मीडिया प्रभारी केबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह, बृजपाल राजपूत, सीपी नैथानी जनसंपर्क अधिकारी वन ऊर्जा मंत्री उत्तराखंड, कुलदीप रावत ओएसडी डॉ हरक सिंह रावत आदि मौजूद रहे।