प्रकाश कपरूवाण
बद्रीनाथ, जोशीमठ। भू वैकुण्ठ धाम श्री बद्रीनाथ में इस वर्ष सिंहद्वार के समीप एक और पूछताछ एवं पूजा बुकिंग काउंटर तैयार किया गया है।इस काउंटर से भी श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ धाम में होने वाली विभिन्न पूजाओं की जानकारी व पूजा बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी।
वर्तमान में बद्रीनाथ मंदिर के परिक्रमा परिसर में ही पूजा काउंटर है, अब एक अतिरिक्त काउंटर बन जाने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। बद्रीनाथ.केदारनाथ मंदिर समिति के दिशा निर्देशों में इस बार दर्शनों व पूजा काउंटर की विशेष ब्यवस्था की जा रही है।
बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने शुक्रवार को बद्रीनाथ में यात्रा पूर्व चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि सिंहद्वार के समीप ही पूछताछ केन्द्र बनने से श्रद्धालुओं को सिंहद्वार प्रांगण में पहुंचते ही समस्त जानकारी व पूजा बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी।
श्री पंवार ने कहाकि बद्री केदार मंदिर समिति का प्रयास है कि श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन की समुचित ब्यवस्था उपलब्ध हो, इसके लिए दोनों धामों में यात्रा पूर्व की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बद्रीनाथ में निरीक्षण के दौरान उनके साथ बीकेटीसी के डिप्टी सीईओ सुनील तिवारी, मंदिर अभियंता गिरीश रावत, प्रबंघक राजेंद्र सेमवाल, दफेदार कृपाल सनवाल व मंदिर सुपरवाइजर भागवत मेहता आदि भी मौजूद रहे।











