देवप्रयाग: उत्तराखंड में देवप्रयाग पट्टी भरपूर में गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना दिया। मौके पर वन विभाग की टीम ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने मौके पर पिंजरा लगा दिया है। साथ ही आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शूटर को तैनात कर दिया गया है।
बता दें पिछले दिनों से देवप्रयाग में कई गुलदार सक्रीय बताये जा रहे हैं। जो लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं। वन विभाग की टीम एक गुलदार को पकड़ भी चुकी है लेकिन क्षेत्र में फिर भी आदमखोर गुलदार की उपस्थिति बनी हुई है। आस-पास में बहुत खतरा बना है करीबन एक महीने से एक दो दिन छोड़कर गुलदार के हमलों की वारदात हो रही है।
कभी किसी के घर के समीप तो कभी किसी के जानवरों भी गुलदार निवाला बना रहे हैं। इसलिए सभी से निवेदन है कि रात के वक़्त बहार न निकले कब किसी पर हमला हो जाए इसका पता नही खासकर शाम के वक़्त अकेले न जाए क्योंकि हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में है। वन-विभाग की टीम हमेशा वारदात के बाद ही सक्रीय होती है। शिकायत के बाद भी वन-विभाग की टीम कार्यवाही नहीं करती है तो इसका जिम्मेदार वन-विभाग को माना जाना चाहिए।