हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
कांग्रेस कमेटी देवाल ने 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास
के साथ मनाते हुए विकास खंड मुख्यालय देवाल में पार्टी का ब्लाक स्तरीय कार्यालय खोला।
सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी देवाल के ब्लाक अध्यक्ष कमल गड़िया की अध्यक्षता में पहले पार्टी के ब्लाक स्तरीय कार्यालय का देवाल में उद्घाटन पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंद्र सिंह राणा, ब्लाक अध्यक्ष कमल गड़िया ने रिबन काट कर किया। इसके बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण किया गया। कार्यालय में आयोजित एक बैठक में वक्ताओं ने पूरे विकास खंड में पार्टी को मजबूत एवं सक्रिय बनाने के लिए प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को कांग्रेस की रीति नीति को गांव, गांव, घर, घर पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार जिस तरह से प्रत्येक क्षेत्र में आम जनता को शोषण कर रही उससे आम जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त हैं, ऐसे समय में आम लोगों की उम्मीदें केवल कांग्रेस पार्टी पर टिकी हुई हैं। कहां के आने वाले दिनों में कांग्रेसियों को और अधिक सक्रियता आम लोगों के बीच बनानी होगी।इस मौके पर पार्टी के मनरेगा के प्रदेश संयोजक डीडी कुनियाल ने मनरेगा योजना को बचाने के लिए गांव, गांवों में अभिनय चलाने की अपील की।इस मौके पर पूर्व जेष्ठ प्रमुख मोहन राम,कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्र मोहन मिश्रा,धर्म सिंह कोटेड़ी,लखपत सिंह, भुपेंद्र बिष्ट, राकेश मिश्रा,प्रदीप दानू,प्रताप राम, कंचन बिष्ट,अमर राम, दलवीर राम,कलम सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।











