हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विकास खंड देवाल के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज देवाल में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया जिसमें छात्र, छात्राओं ने अपनी लोक संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए इसके संरक्षण का संकल्प लिया।
राइका देवाल में आयोजित संस्कृति कार्यक्रम प्रतियोगिता का उद्घाटन देवाल के क्षेत्र प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि अपनी लोक संस्कृति को बचाने के लिए ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक इस सस्कृति को बढ़ावा देने की सभी की जिम्मेदारी है। प्रमुख ने कहा कि जिस तेजी के साथ आज का युवा वर्ग अपनी लोक संस्कृति को छोड़ पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ रहा हैं वह बेहद दुखद है।इस मौके पर कालेज के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रमेश गड़िया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से कालेज प्रशासन के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं वो बेहद सराहनीय है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि देवाल के जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया ने कहा कि हमें अपनी नई पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति के संबंध में जानकारी देने के साथ ही उस संस्कृति का अर्थ एवं महत्व समझाने की आवश्यकता है।इस अवसर पर कालेज के अंतर्गत प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल व खंड संयोजक कुलदीप कुमार शास्त्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कालेज की उपलब्धियों, एवं समस्याओं से रूबरू करवाया।इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा नेगी,सेलखोल प्रधान कविता मिश्रा हाट कल्याणी के मनोज कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र बिष्ट आदि अतिथि मौजूद थे ्












