थराली। विकास खंड मुख्यालय देवाल में उत्पाती बंदरों से निजात दिलाऐ जाने की मांग को लेकर देवाल क्षेत्र के नेताओं ने बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी को एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजा हैं।
डीएफओ बद्रीनाथ को भेजें ज्ञापन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, प्रधान कैल जीवन मिश्रा, अंशी देवी आदि कहा है कि पिछले लंबे समय से देवाल बाजार क्षेत्र में उत्पाती बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कहा हैं कि जहां एक ओर बंदरों की बढ़ती संख्या के कारण बाजार क्षेत्र से लगें गांवों में बंदरों के द्वारा किसानों की फसलों को भारी क्षति पहुंचाई जा रही हैं।वही इनके द्वारा बच्चों एवं महिलाओं पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। बंदरों के कारण बच्चे अकेले आ जा नही पा रहें।एक तरह से उत्पाती बंदरों का देवाल में बड़े स्तर पर आतंक छाया हुआ हैं।नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने डीएफओ से उत्पाती बंदरों से निजात दिलाने के लिए इन्हें पकड़ने की मांग की हैं।