फोटो- रैणी साइट पर वैली ब्रिज लाॅच किए जाने की कार्यवाही का निरीक्षण करते महानिदेशक जनरल चैधरी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। डीजी बार्डर रोड ने रैणी पहंुचकर कार्यांे का निरीक्षण किया। जल्द से जल्द रोड कनेक्टिविटी शुरू करने के निर्देश दिए।
सीमा सडक संगठन के महानिदेशक ले0जनरल राजीव चैधरी ने शनिवार को रैणी पंहुचकर वहाॅ पर भारत-तिब्बत सीमा की सडक को जोडने के लिए बनाए जा रहे वैली ब्रिज लाॅच किए जाने के कार्या का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने रैणी मे क्षतिग्रस्त हुए मोटर पुल के दोनांे ओर के एबेडमेंट कार्याे का निरीक्षण किया। और कार्य की निगरानी कर रहे अधिकारियों से जल्द से जल्द वैली ब्रिज लाॅच किए जाने के निर्देश दिए। ताकि बीती सात फरवरी से सडक संपर्क से कट चुके 13 गाॅवों के साथ बार्डर एरिया को सडक कनेक्टिविटी से जोडा जा सके।
इस दौरान पहले दिन से मौके पर मौजूद शिवालिक परियोजना के चीफ इंजीनियर ए0एस0राठौड ने महानिदेशक को अब तक हुए कार्याे तथा ब्रिज लाॅच किए जाने के लिए मौके पर पहुच चुकी सभी सामग्रियों की भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिवालिक परियोजना के इंजीनियर वकर््स कर्नल बीएस सोनी, बीआरओ की 123सडक निर्माण कंपनी के कमान अधिकारी मेजर परसुरमन, व 75सडक निर्माण कंपनी के मेजर सच्चू सी सहित अनेक आलाधिकारी मौजद रहे।
महानिदेशक श्री चौधरी दोपहर बाद करीब तीन बजे रैणी साइट पर पंहुचे। सेना हेलीपेड जोशीमठ से वे कार द्वारा रैणी पंहुचे।