देहरादून। अंततः पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के बीच विभागों का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री के पास गृह, उर्जा समेत 23 विभाग हैं। सतपाल महाराज को पर्यटन समेत वही पुराने विभाग मिले हैं, जो पिछली बार उनके पास थे।
धामी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद अब विभाग बंटे हैं। मुख्यमंत्री के पास 23 विभाग हैं, जबकि सतपाल महाराज के पास पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई समेत 10 विभाग हैं। प्रेमपचंद्र अग्रवाल के पास वित्त, शहरी विकास समेत 6 विभाग हैं, गणेश जोशी के पास कृषि, उद्यान, सैनिक कल्याण समेत 9 विभाग हैं, धन सिंह रावत के पास शिक्षा, बेसिक, माध्यमिक और चिकित्सा शिक्षा, सुबोध उनियाल के पास वन, तकनीकी शिक्षा, रेखा आर्य के पास महिला सशक्तीकरण, नागरिक आपूर्ति, चंदन राम दास के पास समाज कल्याण, परिवहन और सौरभ बहुगुणा के पास पशुपालन, कौशल विकास आदि विभाग हैं।