फोटो–वाईपास के विरोध मे धरने का समर्थन करते विधायक महेन्द्र भटट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने कहा कि आॅल वैदर रोड जोशीमठ से ही बने इसके लिए वे निंरतर प्रयासरत है। तीन या चार मार्च को मुख्यमंत्री से समय लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलेगा।
सीमांत धार्मिक एंव पर्यटन नगरी जोशीमठ को अलग-थलग कर प्रस्तावित हेलंग-मारवाडी वाईपास को लेकर सीमंातवासियों का धरना पिछले 36दिनों से निंरतर जारी है। धरने के 37वें दिवस बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने भी धरना स्थल पर पंहुकर आॅल वैदर रोड को जोशीमठ से ही बनाए जाने का समर्थन किया। अपने संबोधन मे विधायक भटट ने कहा कि वे शुरू से ही इसी पक्ष मे है कि आॅल वैदर रोड से जोशीमठ को भी जोडा जाय इसके लिए वे प्रतिनिधिमंडल के साथ केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी भेंट कर चुके है। उन्होने कहा कि जोशीमठ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन या चार मार्च को मुख्य मंत्री से भेंट कर उन्है वस्तुस्थिति की जानकारी देकर आॅल वैदर रोड से जोशीमठ को जोडने का आग्रह किया जाऐगा। कहा कि वे औली आने से पहले सीएम को बताकर आए है कि वे वाईपास के विरोध मे चल रहे धरने मे शामिल होगे।
इससे पूर्व धरना स्थल पर पंहुचने पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, क्षेत्र प्रमुख प्रकाश रावत आदि ने धरना स्थल पर विधायक श्री भटट का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। ब्यापार मंडल की ओर से पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं नब्बे के दशक मे हेलंग-मारवाडी वाईपास को रोकने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रामकृष्ण सिह रावत का भी धरना स्थल माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।
संघर्ष समिति के सचिव कमल रतूडी के संचालन मे धरना स्थल पर हुई सभा को अनेक वक्ताओ ने संबोधित किया।
आंदेालन के 37वे दिन बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट व पूर्व पालिकाध्यक्ष रामकृष्ण सिह रावत के अलावा भाजपा ब्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश्ज्ञ संगठन मंत्री माधव प्रसाद सेमवाल, पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, क्षेत्र प्रमुख प्रकाश रावत, संघर्ष समिति के अध्यक्ष नैन सिह भंडारी, पूर्व अर्द्धसैनिक प्रकोष्ठ के हरीश परमार, देवेन्द्र सिह रावत, गंगाराम मंमगाई, व गोपाल सिंह रावत, प्रेम ंिसंह बुटोला , प्रदीप भटट, सतीश भटट,उमेश लाल साह, हरेन्द्र राणा,अनूप सकलानी, मीना डिमरी, ललिता देवी, , पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण,,पालिका सभासद गौरव नंबूरी,,नितिन ब्यास,आरती उनियाल,आदि अनेक लोग धरने पर बैठें।