फोटो–आॅल वैदर रोड को जोशीमठ से बनाए जाने की मांग को लेकर जारी धरने में मौजूद पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चारधाम आॅल वैदर रोड परियोजना से एतिहासिक एवं धार्मिक नगरी जोशीमठ को अलग-थलग करने की साजिश के खिलाफ चले आंदोलन का समर्थन देने पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी धरना स्थल तहसील प्रांगण पंहुचे। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने पूर्व मंत्री श्री भंडारी द्वारा दिए गए समर्थन पर सीमांत क्षेत्र की जनता की ओर से आभार ब्यक्त करते हुए आगे भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की है।
आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की तपोभूमि ज्योर्तिमठ-जोशीमठ को बदरीनाथ यात्रा मार्ग से अलग-थलग कर किए जाने की साजिश के खिलाफ पूरा सीमांत क्षेत्र आंदोलित है। बीती दो सितंबर को विशाल प्रदर्शन के बाद क्रमिक धरने का क्रम शुरू हुआ जो निरंतर जारी है। धरना/प्रदर्शन के नौवे दिवस पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने धरना स्थल तहसील पं्रागण मे पंहुचकर जोशीमठ को बचाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। धरना स्थल पर आयेाजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भंडारी ने कहा कि जोशीमठ ने केवल जनपद चमोली का ब्लकि पूरे गढवाल मंडल का एक प्रमुख शहर है। इससे भी ज्यादा यह आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की तपस्थली व भगवान नृसिंह का स्थान है। ऐसे धार्मिक एवं एतिहासिक नगर को बदरीनाथ यात्रा मार्ग से अलग-थलग किए जाने का प्रयास बेहद निंदनीय है।
श्री भंडारी ने कहा कि प्रदेश की सरकार को केन्द्र सरकार के समक्ष मजबूत पैरवी करते हुए जोशीमठ को बचाने की मजबूत पहल करनी चाहिए। उन्होने कहा कि यदि सरकारे जर्बदस्ती जोशीमठ को कटआफ कर हेलंग से वाईपास मार्ग निर्माण करने का प्रयास करेगी तो इसके गंभीर परिणाम होगे और वे जोशीमठ की जनता के साथ कार्यस्थल पर ही अनिश्चिकालीन धरने मे सरीक होगे।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व मे जारी धरने के नौवंे दिवस परसारी वार्ड के नागरिको के साथ पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी, नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्व राज्यमंत्री/पूर्व प्रमुख ठाकुर सिह राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, जिपं की पूर्व अध्यक्षा विजिया रावत, कमल रतूडी, सभासद प्रदीप भटट,समीर डिमरी, नितिन ब्यास, अमित सती, गौरव नंबूरी, दिक्का देवी,,बच्ची देवी, मीना डिमरी, देवेश्वरी कपरूवाण ,रेखा देवी ,गंगा प्रसाद मंमगाॅई, सुभाष डिमरी, विपिन साह, रघुबीर बुटोला, रजनीश पंवार, संघर्ष समिति के महामंत्री भगवती नंबूरी, विजय कपरूवाण, भगवती प्रसाद कपरूवाण मुकेश डिमरी, कोपरेटिव बैंक के राज्य निदेशक मुकेश कुमार, रजंना शर्मा, धनेश्वरी देवी संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती , कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोहित परमार, लालमणी सेमवाल व निमेश चैहान सहित अनेक लोग धरने मे मौजूद थे।