फोटो- आल वैदर रोड को लेकर तीसवें दिन भी धरना/प्रदर्शन जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर शुरू हुए आंदेालन को एक महीना पूरा हुआ। धरना/प्रदर्शन लगातार जारी।
आल वैदर रोड का निर्माण जोशीमठ से होते हुए ही हो इसके लिए सीमंात नगरवासी लगातार आंदेालनरत है। आंदोलन के क्रम मे धरना व प्रदर्शन तीसवें दिन भी जारी रहा। इससे पूर्व मुख्य चैराहे से सरकारो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारी तहसील प्रंागण पंहुचे। और नियमित धरना दिया।
धरना/प्रदर्शन के तीसवे दिवस बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति की पूर्व सदस्य मीना डिमरी, बसपा महिला प्रकेाष्ठ की जिलाध्यक्ष ममता सिंह, कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री विक्रम सिंह भुज्वांण, पूर्व सभासद सुभाष डिमरी, पालिका सभासद गौरव नंबूरी, प्रदीप भटट, अमित सती,पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण, ब्यपार संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रीराम डिमरी, उक्रांद के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार साह, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मुकेश कुमार,एडवोकेट पूरण विलंगवाल, बंसत लाल, विमला देवी, पुष्कर भुज्वांण, कमल रतूडी, अतुल सती, कुलदीप कठैत, महाबीर विष्ट, विजय कपरूवाण , केदार सिंह व संतोष पंवार आदि शामिल हुए।