थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के अंतर्गत कस्बीनगर गांव के एक ग्रामीण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन सूची में नाम गायब करने का आरोप लगाते हुए विकासखंड कार्यालय में सपरिवार धरने पर बैठ गए।बाद में खंड विकास अधिकारी के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद परिवार ने अपना धरना समाप्त कर दिया हैं।
इस ब्लाक के अंतर्गत कस्बीनगर ग्राम सभा के ग्रामीण बलवंत रामएउसकी खिमुली देवी व उसके बच्चे ब्लाक कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। जिससे पूरे ब्लाक कार्यालय में हड़कंप मच गया। बलवंत राम का आरोप हैं कि उसकी पत्नी खिमुली देवी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के के लिए चयनित किया गया था। लेकिन अचानक से ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी ने चयनित सूची को हटा कर नई सूची बना दी जिसमें उसकी पत्नी का नाम हटा दिया हैं जबकि वह बीपीएल की सूची में हैं और वें ध्याड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन.पोषण कर रहा हैं। आवास के लिए उसकी पत्नी का नाम वरियता क्रम में चयनित किया गया था। बावजूद इसके उसकी पत्नी का नाम इस सूची से हटा कर अपत्र व्यक्तियों को सामिल किया गया है।
बताया कि उसके परिवार के पास रहने के लिए अच्छा घर नही हैं। प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए बलवंत राम, खिमुली देवी, उसका पुत्र गिरीश चंद्र, नरेश चंद्र एवं उनके बच्चे कार्यालय में धरने पर बैठ गए। अचानक एक परिवार के धरने पर बैठ जाने के बाद कार्यालय में अफरातफरी मच गई। आनन.फानन में खंड विकास अधिकारी श्रीपति लाल धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे ग्रामीण परिवार से वार्ता करते हुए पूरे मामले की जांच कर पत्र व्यक्ति को ही आवास देने का आश्वासन दिया। उसके बाद इस परिवार ने अपना धरना समाप्त कर दिया।