गैरसैंण। उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की गैरसैंण शाखा के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति, पैरा टीचर समायोजन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्राविधान हटाने को लेकर ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। शिक्षकों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना का विरोध करते हुए कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली सहित उनकी अन्य जायज मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
मंगलवार को उप शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर शिक्षक धरना पर बैठे रहे। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष मोहन सिंह रावत और जिला अध्यक्ष दिगंबर सिंह नेगी ने कहा कि नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों को सरकारी कंपनियों में निवेश करना पड़ता है जिसके बाद वह एक लाख के निवेश पर 545 से 600 रूपये तक की दर से पेंशन भुगतान किये जाने का प्राविधान किया गया है।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सिंह रावत और संचालन बबली सैंजवाल ने किया। इस दौरान जिला मंत्री मुकेश नेगी, जिला कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह चौहान, युद्धवीर सिंह बिष्ट, प्रदीप थपलियाल, पुष्पा रतूडी, सरोजनी काला, पुष्कर बिष्ट, विपिन ढौडियाल, सतेंद्र नेगी, भगीरथ थपलियाल, इंदू पुरोहित, अलका शाह, दिनेश काला, हरीश पुंडीर, डा0 विजेंद्र कठैत आदि
मौजूद रहे।