फोटो-स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ मे स्टेडियम निर्माण की मंाग को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन गॉधी नगर वार्ड की सभासद के नेतृत्व मे महिलाओ व युवावों ने धरना स्थल पर पंहुचकर समर्थन दिया।
सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ मे एक स्टेडियम की मांग को लेकर युवावों के साथ ही क्षेत्रीय जनता को भी आंन्दोलन की राह पर चलने को विवश होना पडा है। मुख्यमंत्रियों की घोषणा के वावजूद प्रस्तावित भूमि का हस्तान्तरण न हो पाने को लेकर क्षेत्र के युवावों व खेल प्रेमियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस के बहिष्कार के बाद क्रमिक धरना शुरू कर दिया है। जिसका पूरे क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
क्रमिक धरने के दूसरे दिन गॉधी नगर वार्ड की पालिका सभासद दिक्का देवी के नेतृत्व मे वार्ड की महिलओं व युवावों ने धरना देकर आंन्देालन को अपना समर्थन दिया। इससे पूर्व मुख्य चाराहे से पैनखण्डा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी, संयोजक ओमप्रकाश डोभाल, सचिव ललित थपलियाल,व विक्रम भुज्वाण्ंा के नेतृत्व मे जुलूस नारेबाजी करता हुआ तहसील प्रांगण पंहुचा, जहॉ एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद दूसरे दिन का धरना शुरू हुआ।
क्रमिम धरने के समर्थन मे पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, कामरेड अतुल सती, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, रवि थपलियाल, कमल रतूडी, देवेश्वरी साह, रोहित भटट, कुशाल खनेडा, अजय नारायण, मोहित भुज्वांण, लक्ष्मी लाल व दिनेश भुज्वाणं सहित अनेक लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे।











