फोटो-क्रमिक धरने के बीसवें दिन न्याय पंचायत तपोवन के ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे संघर्ष समिति के पदाधिकारी/कार्यकर्ता।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड से जोशीमठ को पूर्ववत जोडे रखने की मांग को लेकर धरना/प्रदर्शन बीसवें दिन मे प्रवेश कर गया। बीसवे दिन जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के साथ ही न्याय पंचायत तपोवन के ग्रामीण भी धरने मे शामिल हुए।
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना चार धाम आॅल वैदर रोड से सीमंात धार्मिक एंव पर्यटन नगरी जोशीमठ को अलग-थलग करने के केन्द्र सरकार के कुत्सित प्रयासों के खिलाफ आंदोलन लगातार जारी है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले बीती 2सितबंर से शुरू हुआ प्रदर्शन व क्रमिक धरना लगातार जारी है। प्रदर्शन व धरने के बीसवें दिवस न्याय पंचायत तपोवन के ग्रामीण भी मौजूद रहे। दरसअल केन्द्र सरकार द्वारा जोशीमठ से 13किमी0पहले हेलंग नामक स्थान से एक सडक का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। जिसके लिए केन्द्र सरकार के सडक परिवहन मंत्रालय द्वारा जनसुनवाई तक के कार्यक्रम कर लिए गए है। इसकी भनक लगते ही जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने के लिए लोग सडको पर उतरे और लगातार आंदोलन व प्रदर्शन कर धरना दे रहे है।
जोशीमठ को बचाने के लिए किए जा रहे इस आंदेालन को विभिन्न संगठनांे के साथ ही शंकराचार्यो व साधू-संतो का भी समर्थन मिल रहा है।
धरने के बीसवे दिवस न्याय पंचायत तपोवन के ओमप्रकाश डोभाल,यशपाल डुंगरियाल, रविन्द्र थपलियाल, राहुल पंत,रूप सिंह, हरीश तडियाल आशीष पंत, भूपेन्दर रावत, कमलेश मैखुरी, अतर सिंह नेगी, नीरज चमोला, गोपाल सिंह के अलावा जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति से पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार,विक्रम सिंह भुज्वांण, संघर्ष समिति के महामत्री भगवती नंबूरी, प्रवक्ता कमल रतूडी व अतुल सती, पर्वू ईओ बीपी कपरूवाण, तारेन्द्रर परमार, हरेन्द्र राणा, लक्ष्मी लाल, नितेश चैहान, कालिका प्रसाद भटट,पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,रोहित परमार, अनिल सकलानी, प्रदीप नौटियाल, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, बसपा की जिलाध्यक्ष्ज्ञ ममता सिह, पालिका सभासद गौरव नंबूरी, समीर डिमरी, के साथ महिला नेत्री देवेश्वरी साह, मीना डिमरी, देवेश्वरी कपरूवाण, ममता देवी, रेखा , मालती मावडी, एडवोकेट अरूण कुमार साह व राजेनद सिंह रावत सहित अनेक लोग धरने पर बैठै।