
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विकासखंड जखोली के अंतर्गत बधाणी ताल में 01 सितम्बर 2021 से प्रारंभ बधाणी ताल-छेनागाड़ मोटर मार्ग निर्माण हेतु धरना व अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल 6 दिनों से जारी है। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठे सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीवी प्रसाद सेमवाल एवं कमल सिंह मेंगवाल, मोहनलाल के साथ समस्त बांगर विकास समिति के आंदोलनकारियों को उक्त मोटर मार्ग के निर्माण में समर्थन देने उत्तराखण्ड कांग्रेस महामंत्री सुश्री लक्ष्मी राणा भी धरना स्थल पर पहुंची। आंदोलनकारियों के साथ बातचीत के बाद धरना स्थल से उक्त मोटर मार्ग में वन विभाग के द्वारा आ रही अड़चनों के संबंध में उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से भी आंदोलनकारियों की वार्ता कराने का प्रयास भी किया ।
लक्ष्मी राणा ने कहा कि मुझे उम्मीद है की वर्तमान भाजपा सरकार उक्त मोटर मार्ग के संबंध में हमारे भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों की मांगों का जल्द से जल्द निराकरण करेगी और साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मैंने इस क्षेत्र की बेटी होने के नाते बांगर विकास समिति को आश्वासन दिया है कि इस आंदोलन में मैं भी आपके साथ खड़ी हूं और आगे भी खड़ी रहूंगी ।
कॉग्रेस नेत्री लक्ष्मी राणा ने कहा कि मयाली से बधाणी तक मुख्य सड़क की जो हालत हो रखी है उसे देख कर साफ पता चल रहा है कि वर्तमान सरकार कैसा विकास धरातल पर कर रही है।
स्थानीय विधायक को भी इस सड़क का संज्ञान लेना चाहिए ओर जनता की नाराजगी सरकार के सामने प्रमुखता से उठानी चाहिए। उनके साथ कई कांग्रेसी सदस्य भी धरना स्थल पर मौजूद रहे।












