अनुमन्य सरकारी सुविधाओं से भी वंचित अभावग्रस्त परिवार
घर का मुखिया लकवाग्रस्त विकलांग, चार नाबालिग बच्चे, एक कमरे का टूटा हुआ मकान, छह जनों का यह परिवार सिर्फ एक महिला के श्रम पर जी रहा है। महिला एक होटल में वर्तन सफाई के काम से इस परिवार का भरण पोषण कर रही है, इसके बावजूद इस परिवार को किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्राम भटवाड़ी सुनार, विख-अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग निवासी लकवा से विकलांग हुए अनुसूया का यह टूटा हुआ मकान की दीवार पर छेद बना हुआ है। ढलान में बने मकान पर पुश्ता लगाने की क्षमता भी इस परिवार में नहीं है, जिससे यह हमेशा बारिश के दिनों भूस्खलन की जद में रहता है।
घर के नजदीक सार्वजनिक पेयजल का स्टैण्ड पोस्ट बन्द है, हर घर जल, हर घर नल की योजना भी जलसंस्थान के कुप्रबन्धन के कारण पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है। बच्चों के भरण.पोषण, पठन-पाठन की समस्या बनी है।अप्रैल प्रथम सप्ताह 2021 में सदस्य किशोर न्याय बोर्ड रूद्रप्रयाग और चमोली रहते हुए नरेंद्र सिंह कंडारी ने प्रशासन विकासखंड अगस्तमुनि से आवासीय व्यवस्था, जल संस्थान से जलापूर्ति, प्रोबेशन विभाग रूद्रप्रयाग से बच्चों के भरण पोषण हेतु स्पाँन्सरशिप देने के लिए ध्यान आकर्षित किया था।
अब तक क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक ने इस अभावग्रस्त परिवार का निरीक्षण किया, अन्य किसी विभाग ने इस परिवार की सुध नहीं ली है।












